ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-पुलिस थाना दाड़लाघाट में सोने व चांदी के आभूषण चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नरेश कुमार पुत्र लछ्मी चन्द गांव कराड़ाघाट (अर्की) ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि यह शिमला में काम करता है और तीन जुलाई को इसे घर से फोन आया की घर के ताले टूटे हुए है तो यह घर आ गया और सारा सामान बिखरा हुआ था,तथा सभी कमरों तथा अलमिरा के ताले तोड़े हुए थे जिसमें की सोने के आभूषण (दो सोने की मर्दाना अगूठी एवं लेडिज की दो सोने की अगूठी,सोने का गले का हार,कान के टोप्स व सोने की बालियाँ,चाक सोने का, नथ सोने की औऱ बच्चे के कान की वालियाँ सोने की दो तिलियाँ और चादीं की 3 पायले की जोड़ी,चांदी के दो कड़े की जोड़ी (लेडिज) चादीं का पैंडल (1) और दो चाक चादीं के चोरी कर ले गए है,जिनकी कीमत लाखो में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबिन शुरू कर दी है। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।




