ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सर्व अनुबन्ध कर्मचारी महासंघ के सदस्य प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मिले। उन्होंने सितम्बर में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों को नियमित करने के लिए शीघ्र अधिसूचना जारी करने की मांग की।

संघ ने बताया कि पहले अनुबन्ध कर्मचारियों को वर्ष में दो बार, अप्रैल और अक्टूबर में, नियमित किया जाता था। लेकिन 2 दिसम्बर 2023 को कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में सितम्बर में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले कर्मचारियों के नियमितीकरण संबंधी कुछ भी नहीं कहा गया है।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सह सचिव दिनेश, सलाहकार राकेश शर्मा, हितेश, पंकज, आकृति, शान्ता, और नीलम सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।




