ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक 8 जुलाई को आयोजित की जाएगी। फेडरेशन के प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि यह बैठक प्रातः 11 बजे समुदायक भवन अर्की के प्रांगण में होगी। इस बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान मदन लाल गर्ग करेंगे और जिला प्रधान जयानंद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस बैठक में जिला प्रधान जयानंद शर्मा 26 जून को जिले में हुई बैठक की जानकारी देंगे और राज्यस्तरीय होने वाले चुनाव पर भी चर्चा करेंगे।
वर्मा ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे इस महत्वपूर्ण बैठक में अवश्य भाग लें। इसके अतिरिक्त, प्रेस सचिव ने सूचित किया कि जीवित प्रमाण पत्र भरने की प्रक्रिया 1 जुलाई से आरंभ हो चुकी है। उन्होंने सभी पेंशनभोगियों से आग्रह किया कि वे अपने जीवित प्रमाण पत्र भर कर कोषाधिकारी के कार्यालय में जमा करवायें।
वर्मा ने कहा कि यह बैठक पेंशनभोगियों के हितों और उनकी समस्याओं पर चर्चा करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है, इसलिए सभी सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है।




