ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय उच्च पाठशाला बागा में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता मुख्याध्यापक शारदा देवी ने की। आम सभा का मुख्य एजेंडा नई स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी का गठन रहा। आमसभा में सर्वसम्मति से लालमन को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया।

शारदा देवी सचिव,सदस्यों में तारा,राजकुमार,निशा,राजकुमार,रीना,रोशनी देवी,सपना देवी,निशा देवी,सुखदेई,गोपाल दास,अनीता देवी व अध्यापकों में रविंद्र सिंह व ओमप्रकाश को एसएमसी कार्यकारिणी की सदस्य के तौर पर शामिल किया गया। मुख्याध्यापक शारदा देवी ने एसएमसी कार्यकारणी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों से विद्यालय व विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में हर संभव सहायता व सहयोग देने का आग्रह किया।





