ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक तथा प्राथमिक विद्यालय कोलका में नई स्कूल प्रबंधन समिति का गठन किया गया।

इसमें माध्यमिक विद्यालय से ममता शर्मा ओर प्राथमिक विद्यालय से मनोहर लाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। शीला देवी,आरती,पवना,रेखा,मीना,अनीता एवं करिश्मा को सदस्य चुना गया। इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय से प्रभारी गुलजारी लाल,ज्योति,अश्विनी,हीमवती ओर प्राथमिक विद्यालय से मुख्य शिक्षक यशपाल व कमल किशोर उपस्थित रहे।




