ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को मानसून ब्रेक के शेड्यूल में बदलाव के लिए सुझाव पत्र सौंपा है। संघ ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 22 जून की बजाय 15 जुलाई से 21 अगस्त तक ब्रेक करने का सुझाव दिया है।

इसी तरह कुल्लू जिले में मानसून ब्रेक 22 जुलाई से 13 अगस्त और शीतकालीन स्कूलों में 22 जुलाई से 27 जुलाई तक करने की मांग की है। पिछले साल जुलाई और अगस्त में भारी बारिश के कारण स्कूल बंद रहने के अनुभव के आधार पर यह सुझाव दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने सभी पहलुओं पर विचार करने का आश्वासन दिया है।


