ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- आजकल किसी भी कार्यक्रम में सेल्फी लेना और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक ट्रेंड बन गया है। लोकसभा चुनाव में भी यही ट्रेंड देखने को मिला। शनिवार को दाड़लाघाट और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं से लेकर अधेड़ मतदाता तक वोट डालने के बाद सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहे। साथ ही, उन्होंने दूसरों से मतदान करने की अपील भी की।

सोशल मीडिया पर छाए मतदाता:
मतदाताओं ने पहले मतदान किया और फिर सेल्फी लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपलोड किया। विभिन्न स्लोगन के माध्यम से उन्होंने दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित किया। ‘मैं हूं इस देश का जागरूक नागरिक, इसलिए मैंने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, क्या आपने किया?’, ‘मेरा वोट विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को’, और ‘हम हैं इस देश के जागरूक मतदाता, आप भी बनो जागरूक और करो मतदान’ जैसे संदेशों के साथ मतदाताओं ने अपनी तस्वीरें शेयर कीं।

युवाओं का जोश:
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में दाड़लाघाट और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं में मतदान को लेकर गजब का जोश देखा गया। बैरल, मांगल, नवगांव, दाड़लाघाट, स्यार, रौड़ी, बरायली, कश्लोग, चंडी सेवड़ा, बांजन, मांगू, मलावन, कराड़ाघाट, दानोघाट, पारनु सहित अन्य बूथों पर बड़ी संख्या में युवाओं ने पहली बार वोट किया। ये युवा सुबह ही बूथ पर पहुंच गए थे और मतदान के बाद उंगली पर लगी अमिट स्याही के निशान के साथ सेल्फी खींची और सोशल मीडिया पर साझा की।

पहली बार मतदान करने वाली युवतियां:
मतदान का सिलसिला बढ़ने के साथ सोशल मीडिया पर चुनाव की रंगत छा गई। ‘ये देखो निशान, हमने कर दिया मतदान’, ‘हमने तो अपनी जिम्मेदारी निभाई, आप कब निकलेंगे भाई?’, और ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ जैसे कमेंट्स सोशल मीडिया पर छाए रहे। युवतियों ने भी पहली बार मतदान करने का उत्साह दिखाया और बूथ के बाहर सेल्फी ली। किसी ने परिवार के साथ सेल्फी ली तो कोई दोस्तों के साथ उंगली दिखाते हुए सेल्फी लेता नजर आया।
इस बार का लोकसभा चुनाव दाड़लाघाट और आसपास के क्षेत्रों में युवाओं के जोश और उत्साह से भरा रहा। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता ने न सिर्फ उनके अपने मतदान के प्रति जागरूकता को दिखाया बल्कि दूसरों को भी प्रेरित किया। यह नई पीढ़ी लोकतंत्र की शक्ति को पहचान रही है और इसे मजबूत करने में अपनी भूमिका निभा रही है।


