ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। इस दौरान मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा की अध्यक्षता में एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अध्यापकों और छात्रों ने विद्यालय प्रांगण से लेकर स्थानीय बाजार चौरंटू तक जागरूकता रैली निकाली।

इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर दिखाकर और नारे लगाकर लोगों को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। विद्यालय की अध्यापिका सरोज कुमारी ने बच्चों के माध्यम से उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंत में मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने अपने वक्तव्य में छात्रों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम का समापन किया।





