ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश के दिशा-निर्देशानुसार 31 मई, 2024 को प्रातः 11 बजे ज़िला में स्थित सरकारी, अर्द्धसरकारी, विभागों, बोर्डों, निगमों, कॉर्पाेरेट क्षेत्रों आदि के कार्यालयों में सभी कर्मचारी व अधिकारी एक जून, 2024 को मतदान करने की शपथ लेंगे।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली को सुदृढ़ करने तथा लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज़िला के समस्त कार्यालय अध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मतदाता शपथ ‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, मूलवंश, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपनी मताधिकार का प्रयोग करेंगे’ दिलवाएंगे।