ब्यूरो, दैनिक हिमाचल :- अर्की नगर पंचायत के प्रसिद्ध देवस्थल देवधार का वार्षिक भंडारा रविवार को मंदिर परिसर में आयोजित हुआ ।

जानकारी देते हुए देवधार मंदिर समिति के अध्यक्ष राहुल गौतम ने बताया कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी देवधार के वार्षिक भंडारे का आयोजन रविवार को मंदिर प्रांगण में किया गया । उन्होंने बताया कि शनिवार को सांय के समय देवपूजन हुआ व स्थानीय रामलीला क्लब के सदस्यों व स्थानीय महिलाओ द्वारा भजन-कीर्तन किया गया । रविवार को विधिवत देवपूजन के पश्चात भंडारे का शुभारंभ हुआ । इस मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा भजन-कीर्तन किया गया । उन्होंने बताया कि इस मर्तबा क्षेत्र की जनता सहित,व अन्य श्रद्धालुओं ने देव दर्शन कर भंडारे का लुत्फ उठाया। उन्होंने बताया कि देवधार मंदिर का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा उन्होंने दानी सज्जनों से मंदिर के निर्माण कार्य के बढ-चढकर दान करने का आवाहन किया है ।





