ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भूमती में आयोजित मतदाता जागरूकता शिविर में, स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा और स्वीप अधिकारी डॉ. हेम राज सूर्या ने छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, अभिभावकों और पंचायत प्रतिनिधियों को मतदान के महत्व के बारे में बताया।

इस अवसर पर, विद्यालय के प्रधानाचार्य हेम राज गौड़ ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने माता-पिता और परिचितों को मतदान के लिए प्रेरित करें। भूमती पंचायत प्रधान योगेश गौतम, उप प्रधान गोपाल सिंह, पंचायत सचिव विजयलक्ष्मी, एसएमसी प्रधान कुलदीप शर्मा, बूथ लेवल अधिकारी विमला शर्मा, उप प्रधान प्यारेलाल शर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, नरेश कुमार तथा विद्यालय के समस्त कर्मचारी वर्ग ने भी इस जागरूकता अभियान में भाग लिया। आयोजन में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, निर्वाचन विभाग अर्की लगातार यह प्रयास कर रहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित किया जा सके। इसके लिए 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी साझा की गई। सभी उपस्थित लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों से लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया गया।





