ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत बखालग के बणिया देवी के सुखराम शर्मा ने मंडी में आयोजित मिनी मैराथन दौड़ में 3 किलोमीटर दौड़ में रजत पदक जीता।
जानकारी देते हुए सुखराम ने बताया कि मंडी में अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि के दौरान मंडी में आयोजित करवाई गई इस मैराथन प्रतियोगिता में लगभग 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान मंडी के ताराचंद ने हासिल किया जिन्होंने 10:39 के समय के साथ 3000मीटर की दौड़ पूरी की,वहीं उन्होंने (सुखराम शर्मा) 10: 42 मिनट में ये मैराथन दौड़ पूरी की।
उन्होंने बताया कि तृतीय स्थान मंडी के ही तुलसी राम रहे है जिन्होंने 11: 02 मिनट के समय के साथ यह मैराथन दौड़ पूरी की।
बता दें कि सुखराम शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2017 में एशियन चैंपियनशिप में भी भाग ले चुके है और राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में कई बार अपना लोहा मनवा चुके है जिसमें उन्होंने दो स्वर्ण पदक, 12 रजत पदक व 33 कांस्य पदक जीतकर प्रदेश व अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
सुखराम शर्मा ने अपनी जीत का श्रेय सबसे पहले देवी माँ वनदुर्गा बणिया देवी जी के आशीर्वाद, कोच मैडम ज्योति पठानिया व माता-पिता को दिया है।