ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन आईटीआई दाड़लाघाट में खेलकूद प्रतियोगिता में दो मेजर गेम्स कबड्डी और वॉलीबॉल का आयोजन किया गया।
इसके साथ-साथ एथलीट्स में लॉन्ग जंप,हाई जंप ओर इंडोर गेम्स में चैस और कैरम सहित अन्य खेलकूद प्रतिस्पर्धा ट्रेड वाइस आयोजित की गई। स्पोर्ट्स मीट का उद्घाटन समाजसेवी तथा दुधारू पशु संस्था सोलन के अध्यक्ष विद्यासागर ठाकुर ने किया।
मुख्यातिथि विद्यासागर ने छात्रों को खेलकूद के महत्व पर ध्यान दिलाया तथा उन्हें सफलता की शुभकामनाएं दी। स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह पर बरायली पंचायत प्रधान रीता शर्मा ने छात्रों को मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेहरू युवक क्लब सोलन का योगदान रहा। एक दिवसीय प्रतियोगिता में चेस्स में अशोक,पायल,टेली कैरम में सुरभि,कविता,रमेश,रोहन शर्मा,लॉन्ग जंप में फर्स्ट मोहित,रनर अप अशोक,हाई जंप में हिमांशु,रनर अप अभय,विजेंद्र,लॉन्ग जंप में विजेता सलोनी रही। जबकि रनर अप ज्योति,हाई जंप में ज्योति,बबीता,प्रियंका,कबड्डी में रनर अप टीम एमएमवी एवं विजेता टीम इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड रही। लड़कियों की कबड्डी में रनर अप टीम एसएमओ,विनर टीम टैली रही। इसके अलावा वॉलीबॉल में रनर अप टीम टैली और विनर टीम इलेक्ट्रिकल रही। लड़कियों के वॉलीबॉल में रनर अप टीम कोपा और विनर टीम शॉर्ट टर्म ट्रेड्स की रही। संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए बताया कि किस प्रकार उनका प्रेरणादायक प्रदर्शन संस्थान को गर्वित करता है। उन्होंने छात्रों की उत्कृष्टता की सराहना की और इस स्पोर्ट्स मीट को यादगार बनाने के लिए आभार जताया। इस मौके पर हरी राम,राजू,संस्थान की खेलकूद आयोजन कमेटी से सुनील,राजकुमार,मोहित्,आकाश,मोनिका,चंद्रकांता,नंदलाल,संदीप अरोड़ा,विनोद वर्मा मौजूद रहे।