शिक्षा उपनिदेशक जगदीश चंद नेगी रहे कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित
राजपरिवार अर्की की पुत्रवधू मयूराक्षी सिंह भी रही कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में मंगलवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया ।
इस मौके पर शिक्षा उपनिदेशक डॉ जगदीश चंद नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । वहीं बाघल राजघराने की पुत्रवधु मयूराक्षी सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रही ।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम,दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन द्वारा मुख्यतिथि व साथ आए अतिथियों को स्मृतिचिन्ह व शाल देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके
पश्चात स्कूल प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी व स्कूल की शैक्षणिक व खेलकूद संबंधी गतिविधियों एवम स्कूल प्रबंधन में आ रही समस्याओं से मुख्यतिथि को अवगत करवाया। मुख्य अतिथि जगदीश नेगी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को जीवन में सफलता हासिल करने के टिप्स दिए।
उन्होंने छात्रों से परीक्षा के लिए बढ-चढकर परिश्रम करने का आवाहन किया व नशे से दूर रहने का आवाहन किया । उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के उच्च स्तर को प्राप्त करते हुए शिक्षा के साथ-साथ अन्य चुनौतियों के लिए भी तैयार रहें । उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हुई कि 1962 में व उसके बाद पढ़े विद्यार्थियों को जो पश्चात उच्च पदों पर रहे उन्हें भी सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि शिक्षा का मतलब एक स्वच्छ वातावरण बनाना है। सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम व योजनायें लागू की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों के भविष्य के लिए सजग रहे व अपनी इच्छाएं उन पर ना थोपे न ही शक्ति का प्रयोग करे। बच्चो की इच्छा अनुसार चले। ताकि वह कुछ बन सके। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में माँ बाप व शिक्षण संस्थानों का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के भविष्य के लिए लाइब्रेरी को सककूल समय के पश्चात स्वयंसेवी तरीके से लाइब्रेरी चलाने के लिए अभिभावकों का आहवान किया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली डॉ वाई एस परमार छात्रवृत्ति योजना के बारे में बताया की इस योजना में 20 लाख की राशि उच्च शिक्षा के लिए दी जाती है।जोकि उपायुक्त सोलन के माध्यम से दी जाती है।
इसके पश्चात शैक्षणिक गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पारितोषिक वितरित किये गए। जिसमें विज्ञान संकाय,में जमा दो भूपेश शर्मा प्रथम, गगन कुमार द्वितीय, चिराग शर्मा तृतीय, वाणिज्य संकाय में मेहुल गुप्ता प्रथम, विक्रम पाठक द्वितीय, तृतीय भरत व दिवेश कुमार, कला संकाय मोहित वर्मा व धीरज प्रथम, अमन ठाकुर द्वितीय, नीतिश राजपूत तृतीय, जमा एक विज्ञान संकाय पूर्व गुप्ता प्रथम, केशव चतुर्वेदी द्वितीय तथा कुलभूषण तृतीय, वाणिज्य संकाय में रितेश प्रथम, राजकुमार द्वितीय, आर्यन ठाकुर तृतीय, कला संकाय में विशेष प्रथम, शिवम द्वितीय, मोहित तृतीय, दसवी में प्रवीण, कार्तिक, जतिन, नवीं में योगेश, युवराज, पीयूष, आठवीं रूद्रांश, करण, राजकुमार, सातवीं मुकुल, फरहान, पुनीत, छठवीं में दिव्यांश गुप्ता, विपुल, दीक्षित को पारितोषिक वितरित किए गए। इसके अलावा स्वर्ण जयंती मिडल स्कॉलरशिप चिल्ड्रन साईंस काग्रेस, लोकनृत्य एकल, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न प्रतियोगिताओ में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षद पदम कौशल, रूचिका गुप्ता, देवकली गौतम, बीईओ श्याम लाल वर्मा, टीडबलयूओ विनोद कुमार गौतम, एससीवीटी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला ठाकुर, प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भूमती हेमराज गौर, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य मनोरमा कंवर, मौनिका वर्मा, रजनी शर्मा, मोहन लाल गुप्ता, समाजसेवी रोशन लाल वर्मा, सेवानिवृत्त शास्त्री रामचंद शर्मा, एस एमसी प्रधान दीपक गुप्ता, सेवानिवृत्त अध्यापक प्रकाश गुप्ता, गोपाल गुप्ता, श्याम चंद, खूबचन्द शर्मा सुपरिडेंट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, अभिभावक व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा ।