स्थानीय पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा रही कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि उपस्थित
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की में शिक्षा खण्ड धुन्दन के अतर्गत -राजकीय प्राथमिक पाठशाला धुन्दन में निपुण मेले का आयोजन किया गया।

इस मेले में स्थानीय पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रही और उपप्रधान मदन लाल शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। मेले का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, लोकनृत्य, नाटक, कविता, भाषण इत्यादि प्रस्तुतियां दी गई। निपुण मेले में शारिरिक विकास, बौधिक विकास, भाषा विकास गणित की पूर्व तैयारी, बच्चों का कोना आदि से सम्बन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री एवं गतिविधियां भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान पाठशाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा हिमज्योति, पाठशाला स्टाफ केन्द्र मुख्य शिक्षक राकेश कपिला,जेबीटी रीना, कामिनी शर्मा एवं बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।






