ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश कंप्यूटर शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने प्रेस में बयान जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कंप्यूटर शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन में किया गया था लेकिन सब कमेटी आज दिन तक कोई भी फैसला कंप्यूटर शिक्षकों के हित में नहीं ले पाई है। शिक्षा विभाग द्वारा कंप्यूटर शिक्षा को चलाए हुए 24 वर्ष बीत गए है लेकिन हैरानी की बात है कि 24 वर्षों में शिक्षा विभाग इन शिक्षकों के लिए किसी प्रकार की नीति बनाने में असमर्थ रहा है।

वर्तमान सरकार कंप्यूटर शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए वचनबद्ध हुई है और पिछले बजट सत्र में कंप्यूटर शिक्षकों के उत्थान के लिए ₹2000 की वेतन बढ़ोतरी की घोषणा मुख्यमंत्री ने की थी जो आज तक लागू नहीं हो पाई है ना हीं इन शिक्षकों को पिछला एरियर मिला ना ही वेतन वृद्धि हुई और ना ही पॉलिसी शिक्षा विभाग लागू करवा पाया। जो की शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। वर्तमान सरकार के राज में इस तरह का घोर अन्याय कंप्यूटर शिक्षकों के साथ किया जा रहा है जो की कतई भर भी सहानिय नहीं है। जिसकी कंप्यूटर शिक्षक संगठन कड़ी निंदा करता है कंप्यूटर शिक्षक संघ एक बार फिर सरकार से मांग करता है कि पिछले बजट मैं सरकार द्वारा की गई वेतन वृद्धि और एरियर को शीघ्राती शीघ्र लागु किया जाए। अन्यथा कंप्यूटर शिक्षक संघ इसका कड़ा विरोध करेगा । इस मौके पर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश पटियाल महासचिव सुषमा ठाकुर मुख्य प्रेस सचिव सुमन ठाकुर वित्त सचिव वीरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।






