ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- भाजपा युवा मोर्चा अर्की मंडल के अक्ष्यक्ष मनोज ठाकुर की अध्यक्षता में अर्की व दिग्गल खंड में उपाध्यक्ष विकास कौशल की अध्यक्षता में ‘नमो टी स्टॉल’ लगाकर स्थानीय लोगों से चाय के साथ नमो ऐप डाउनलोड करवाई।



इस नमो टी स्टॉल पर लोगो बढ़-चढ़कर भाग लिया। भाजयुमो अध्यक्ष अर्की मनोज ठाकुर ने कहा कि अर्की और दिग्गल में नमो टी स्टॉल लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह युवा मोर्चा का एक अनोखा प्रयास है जिससे जनता के साथ सीधा जुड़ने का मौका युवाओं को मिला है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की केंद्र की योजनाओं का भरपूर प्रचार भी कियाऔर नमो ऐप को भी काफी संख्या में युवाओं और अन्य लोगो के फोन में डाउनलोड करवाया व 2024 में मोदी के तीसरे कार्यकाल के लिए लोगो से भारी जन समर्थन के लिए भी अपील की। इस मौके पर युवा मोर्चा के महामंत्री जुगल किशोर , राजेश पूरी ,उपाध्यक्ष मदन ठाकुर , प्रवक्ता सुनील कुमार , कोषाध्यक्ष हेमंत ,नीतीश भारद्वाज ,उमेश शर्मा,गौरव गुप्ता और अन्य सदस्य उपस्थित रहे







