ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़//दाड़लाघाट अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन प्राइवेट आईटीआई दाड़लाघाट द्वारा यूको बैंक के सहयोग से सतर्कता सप्ताह के मद्देनजर कुछ गतिविधियों जैसे ग्रुप डिस्कशन,शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया।इसमें यूको बैंक के पदाधिकारी मधु और गौरव मौजूद रहे।बैंक पदाधिकारियों ने छात्रों से सतर्क रहने का निवेदन किया तथा अपने परिवार और समाज के लोगों को भी सतर्क करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान छात्रों को संस्थाओं तथा समाज में बढ़ रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया तथा अपने बैंक से संबंधित जानकारी को गोपनीय रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया।गौरव ने बताया कि डिजिटल टूल का प्रयोग हमें सावधानी पूर्वक और गोपनीय तरीके से करना चाहिए।इसके पश्चात मधु ने सभी छात्रों को भ्रष्टाचार में लिप्त ना होने तथा समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने की शपथ दिलाई।अंत में संस्थान के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ने सभी छात्रों से बताए गए विषय को अमल में लाने का अनुरोध किया और बैंक से आए पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।