बथालंग स्कूल में समावेशी विकलांगता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में समावेशी विकलांगता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर डाॅ निष्ठा जसवाल ने बतौर मुख्य तिथि शिरकत की ।

विकलांग व्यक्तियों से संबंधित अध्ययन केंद्र के डाॅ सचिन शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर विकलांगता दिवस के रूप में मनाया जाता है । उन्होंने बताया कि विकलांग व्यक्तियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में भागीदारी देने के लिए समान अवसर एवं आत्मनिर्भर जीवन प्रदान करना है । केंद्र के सदस्य डाॅ रोहित शर्मा ने छात्रों को विभिन्न प्रकार की विकलांगता के बारे में बताया । इस अवसर पर लघु वृतचित्र मेकिंग इंडिया एकसेविल का प्रदर्शन भी किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या मोनिका गुप्ता सहित विद्यालय स्टाफ, विद्यालय के विद्यार्थी व केंद्र के छात्र मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page