ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- ग्राम पंचायत मनलोग कला के गांव साई का प्रतिनिधि मंडल अधिशाषी अभियन्ता मण्डल नालागढ़ से मिला ।
इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने जौहडी चमयासी की जो सिंचाई योजना की स्कीम है वह बारी बरसात होने से पाईप लाईन टूट गई है इस बारे जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता मण्डल नालागढ़ को अवगत कराया । अधिशाषी अभियन्ता ने उसे जल्दी से जल्दी ठीक करने के आदेश दिए । जिसको लेकर प्रतिनिधि मंडल ने अधिशाषी अभियन्ता का धन्यवाद व्यक्त किया ।