ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:-पुलिस थाना बागा की टीम ने थाना में दर्ज 99 हजार की साईबार ठगी के मामले में एक और सफलता हासिल की है ।

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि इस ठगी मामले में पहले एक आरोपी रामेश्वर लाल को गिरफ्तार किया गया था तथा इसी मामले में एक अन्य आरोपी सोनू बलाई (उम्र 21 साल) पुत्र जगदीश बलाई निवासी जिला निमकथना राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि इस आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि जांच के दौरान पीड़ित भाग चंद बैरवा से ठगी गई नकदी 99 हजार रुपयों में से 93 हजार रुपए सोनू बलाई के खाते मे जमा होने पाए गए हैं । इस जालसाजी मे आरोपी रामेश्वर लाल और इसके साथी सोनू बलाई शामिल हैं । जिनको गिरफ़्तार किया गया है तथा अन्वेषण जारी है ।






