अर्की अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए मानव कल्याण समिति अर्की ने सीपीएस सजंय अवस्थी का जताया आभार

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।


सदस्यों ने अर्की अस्पताल में नेत्र रोग विशषेज्ञ की नियुक्ति के लिए मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार जताया तथा उनसे अनुरोध किया कि नेत्र चिकित्सा से सम्बन्धित आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था बारे कदम उठाएं । ताकि चिकित्सक की सेवाओं का समुचित लाभ जनता को मिल सके। बैठक की जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक डॉ सतंलाल शर्मा ने बताया कि समिति अगले माह जघून पंचायत में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करेगी, जिसमें विशषेज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच के अलावा रक्त जांच, दवाएं व चश्में इत्यादि मुफ्त वितरित किए जायेंगे। गौरतलब है कि समिति अपने ही संसाधनों से हर वर्ष अर्की के दूरदराज़ के क्षेत्रों में ऐसे दो चिकित्सा शिविर आयोजित करती है, कुल मिलाकर यह समिति का 17वां कैंप होगा। समिति द्वारा आयोजित किए जाने वाले वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, खंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक अर्की व धुंदन के माध्यम से विभिन्न सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों की सूचियां मांगी गई हैं तथा शीघ्र ही मेरिट लिस्ट को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।


ज्ञात हो कि समिति हर वर्ष एक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करती है जिसमें अर्की क्षेत्र की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नाम अर्जित करने वाली विभूतियों के अतिरिक्त क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाओं में तहसील स्तर पर प्रथम तीन स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाता है। इस अवसर पर सी०डी०बंसल, प्रकाश चदं शर्मा, नागेश भारद्वाज, देवेन्द्र पाल व ओम प्रकाश शर्मा सहित कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

LIC

One thought on “अर्की अस्पताल में नेत्र विशेषज्ञ की नियुक्ति के लिए मानव कल्याण समिति अर्की ने सीपीएस सजंय अवस्थी का जताया आभार

  1. Their is no ultra sound at CH Arki of ANC Clients they are suffering a lot due to ultra sound so it is my humble request to appoint radiologist at CH Arki
    Jb tk radiologist nai he tb tk koi fayda nhi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page