ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के अन्तर्गत राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में गाँधी जयन्ती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जहाँ बच्चों ने ” नारा-लेखन” के माध्यम से एकता व भाईचारे का संदेश दिया, वहीं विद्यालय की 10वीं कक्षा की छात्रा अंकिता ठाकुर ने अपने भाषण के माध्यम से गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।



इसके अतिरिक्त बच्चों ने सत्य व अहिंसा के साथ- साथ स्वच्छता का संदेश देने वाले पोस्टरों के जरिए गाँधी जी को श्रद्धांजलि भेंट की। इसके साथ ही देश के दूसरे प्रधानमन्त्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर को भी उनकी जयन्ती पर याद किया व देश के प्रति उनके योगदान को याद किया गया। विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चढ्ढा ने अपने संबोधन में बच्चों से गाँधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के अन्य सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।





