भूमती जोन मार्च पास्ट में प्रथम व अर्की जोन रहा द्वितीय
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल की राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय भूमती में अर्की खण्ड़ के प्राथमिक विद्यालयों के 12 वर्ष से कम आयु के छात्र -छात्राओं की तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ । जिसमें उपमंडल अधिकारी नागरिक अर्की यादविंदर पॉल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की । उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बच्चों से खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेलों में भाग लेने से शारीरिक व मानसिक विकास होता है,वहीं अनुशासन भी पनपता है ।

उन्होने सभी से नशे से दूर रहने का भी आवाहन किया पीटीएफ प्रधान योगेश वर्मा जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में अर्की खंड के सात जोनों के 78 स्कूलों से लगभग 480 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है । इस प्रतियोगिता में कबड्डी,खो -खो, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, प्रश्नोत्तरी आदि खेलों के साथ-साथ एथलेटिक्स में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, तथा 1500 मीटर दौड़, लंबी कूद,ऊंची कूद,गोला फेंक का भी आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल गान, समूह गान, लोक नृत्य, एकांकी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा । उन्होंने बताया कि शॉट फुट में छात्रा वर्ग में बवासी की वर्षा ने प्रथम, इसी विद्यालय की संध्या ने द्वितीय तथा भूमती की मानवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा छात्र वर्ग में अर्की के विशाल ने प्रथम, कुनिहार के तेजस ने द्वितीय, तथा भूमती के लवित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वही मार्च पास्ट में भूमती जोन प्रथम और अर्की जोन द्वितीय रहा। मुख्यातिथि यादविंदर पॉल ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान योगेश गौतम,बीडीसी सदस्या आशा शर्मा,पंचायत उपप्रधान गोपाल वर्मा,जिला कांग्रेस महासचिव प्यारेलाल शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस सचिव कमलेश शर्मा, एटीटीओयू के प्रधान ऋषिदेव शर्मा, खण्ड़ प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्यामलाल वर्मा,रावमापा भूमती के प्रधानाचार्य हेमराज गौड़,पूर्व प्रारंभिक खण्ड़ शिक्षा अधिकारी बलिराम पाल्,केन्द्राध्यक्ष राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय भूमती तेजराम धीमान, भगतराम ठाकुर,महेश वर्ग,विजय गुप्ता, सजंय कुमार,दुर्गेश बिष्ट,सुमन पाठक,मंजू कौशिक,चित्रा शर्मा,मंजुरानी,रीनू शर्मा,यशपाल शर्मा,विनय भार्गव, रमेश शर्मा,मनोज शर्मा,ईश्वर चौहान, लाभचंद,कर्मचंद शर्मा,अरविंद भार्गव सहित बहुत से शिक्षक,स्थानीय लोग व खिलाड़ी उपस्थित रहे।





