ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-अर्की उपमंडल की उच्च पाठशाला लड़ोग में विद्यालय स्तरीय टेलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान बन्ती तनवर द्वारा किया गया, जबकि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्याध्यापिका अध्यक्षता मनोरमा चड्डा द्वारा की गई। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शास्त्री ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया।



जिसमें गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, संस्कृत व पर्यावरण शिक्षा विषयों पर बच्चों ने चार्ट व मॉडल की सहायता से अपनी विषय वस्तु का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि विज्ञान विषय मे पूनम व तनवी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं गणित विषय मे अंकिता व निहारिका की टीम ने प्रथम,संस्कृत विषय मे सुनील, कमलदीप व शुभम की टीम ने प्रथम और उर्वशी व नताशा की पर्यावरण शिक्षा टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को एसएमसी प्रधान व मुख्याध्यापिका द्वारा ईनाम देकर सम्मानित किया गया। अब यह सभी विजेता प्रतियोगी धुंदन खंड में होने वाली खंड स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व टीम इंचार्ज भी उपस्थित रहे।





