ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन ने जोनल स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। मंच संचालक महेंद्र कौंडल ने बताया कि विद्यालय धुन्दन का खेलस्तरीय प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा।

खेल कुश्ती में दो गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल हासिल करके कुश्ती में प्रथम स्थान,खो-खो में द्वितीय स्थान व मार्च पास में प्रथम स्थान प्राप्त करके इलाके को गौरवान्वित किया। प्रार्थना सभा में एक सूक्ष्म कार्यक्रम के तहत प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने शारीरिक शिक्षक धर्मदत,मुकेश और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। शारीरिक शिक्षक व खिलाड़ियों ने कुश्ती खो-खो और मार्च पास की ट्रॉफी प्रधानाचार्य को सौंपी।प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कुश्ती व खो-खो खेल में जिला स्तरीय खेलकूद में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं बधाई दी। इस अवसर पर महेंद्र कौंडल,नरेन्द्र कपिला,सन्तोष शर्मा,विनोद,नरेंद्र,जेपी मिश्रा,नीलम,राजेश,अंजू,देशराज,राजपाल,कुलवंत,सुरेंद्र, सुमन,अनीता,सुदेश,सुमन लता, विजय,किरण,अनीता कौंडल,सन्तोष बट्टू,धर्म दत्त मुकेश,मदन,रुचि,जितेंद्र,हेमंत,मंजू,विमला,मीरा आदि मौजूद रहे।




