जवाहर बाल मंच सदर बिलासपुर इकाई ने जनसंपर्क व खेल सामग्री वितरण अभियान के तहत किया जनसंवाद।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जवाहर बाल मंच सदर बिलासपुर इकाई ने जनसंपर्क एवं खेल सामग्री वितरण अभियान को आगे बढ़ते हुए आज सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हवाण और चलहैली पंचायत में अभिषेक ठाकुर की अगुवाई में युवाओं और वरिष्ठ जनों से संवाद किया। गत दिनों जवाहर बाल मंच सदर इकाई ने नशे (चिट्टे ) के विरुद्ध जनता को जागरूक किया था। आज के समय में यह नशा गली-गली तक पहुंच गया है और युवाओं को अपने जाल में फंसा कर उनके भविष्य को तबाह करने का काम कर रहा है। युवाओं को खेल गतिविधियों की तरफ आकर्षित करके ही इस नशे से बचा जा सकता है।

जवाहर बाल मंच सदर अध्यक्ष अभिषेक ठाकुर ने बताया कि अब खेल किट वितरण का अभियान चलाया गया है इसके अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में युवाओं को खेल किट का वितरण किया जा रहा है। जिसमें वॉलीबाल, बैडमिंटन, फुटबाल और क्रिकेट किट्स का सामान बांटा जा रहा है। खेल और नशा एक दूसरे के विरोधी हैं जहां खेल होगा,वहां नशे को कोई जगह नहीं होगी और जहां नशा होगा वहां खेलों को कोई स्थान नहीं होगा। हमें अपने बच्चों को किसी न किसी खेल की तरफ अवश्य आकर्षित करना चाहिए ताकि, तन का तो विकास हो सके साथ ही वह असामाजिक गतिविधियों से दूर भी रह सके। हवाँन और चलहैली पंचायत के युवाओं ने संकल्प लिया कि वह अन्य युवाओं को भी इस नशे से दूर रखेंगे और खेल को प्रतिदिन जीवन का अनिवार्य हिस्सा अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान युवाओं से आर्थिक , सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की गई।
अभिषेक ठाकुर ने बताया कि जवाहर बाल मंच सदर इकाई के प्रयासों से लूहनु स्थित सिंथेटिक ट्रैक को अभ्यास के लिए खुलवाया गया है ताकि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों की देखरेख में उचित प्रशिक्षण दिया जा सके। ये प्रयास भी युवाओं को खेल की तरफ आकर्षित करने और नशे से दूर रखने में सहायता करेगा।
इस मौके पर हवाँन और चलहैली पंचायत के युवा विशाल,दिवेश, कमल,परवीन, राकेश, संजय,जगतपाल, गूगलू,अभिषेक, बबलू, और अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page