ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरली में सरकारी राशन डिपो की सुविधा मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों को अब स्थानीय पंचायत के छयोड खड्ड में राशन डिपो की सब ब्रांच की सुविधा मिली है।

बता दें कि स्थानीय पंचायत के लगभग150 राशनकार्ड धारकों राशन लेने के लिए लगभग सात किलोमीटर दूर भूमती जाना पड़ता था। अब छयोड खड्ड में सब ब्रांच खुलने से सरली ,कडेच,सरली मोड़,काटल,क्लोआ और कक्कड़ी रा हाड़ा सहित कई गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत में राशन डिपो खुलवाने के लिए सीपीएस संजय अवस्थी का विशेष आभार प्रकट किया है।




