ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की उपमंडल मुख्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान रामलीला क्लब अर्की के सदस्यों ने राधा-कृष्ण के बाल रूप की झांकी निकाली गई तथा अर्की नगर पंचायत के सभी की वार्डो परिक्रमा की ।

श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण के बाल स्वरूप के दर्शन कर शीष नवाए। इस अवसर पर शाम को बाजार में मटकी भी फोड़ गई तथा रात्रि को श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में कृष्ण जन्म तक भजन-कीर्तन किया गया । जिसका स्थानीय लोगों ने भरपूर आनन्द लिया । इस अवसर पर हेमेंद्र गुप्ता, चमन भारद्वाज, विजय भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज,हेमन्त शर्मा, तेजराम धीमान, अजय रघुवंशी, राहुल गौतम, सुमित भारद्वाज, देवेंद्र ठाकुर, नीरज गुप्ता, संदीप गुप्ता, गौरव ठाकुर, प्रथम गुप्ता, यशपाल कौंडल सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।





