ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की अस्पताल में बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे डॉ केशव बेनिपाल का तबादला हो जाने से उपमंडल के लोगों में रोष देखने को मिल रहा है।

अधिकतर लोगों व मरीजों का कहना है कि कि डॉक्टर बेनीपाल मात्र एक ऐसे डॉक्टर अर्की अस्पताल में थे जो दिन रात अपनी सेवा दे रहे थे। लोगों का कहना है कि जब तक डॉक्टर ड्यूटी पर रहते थे, अधिकतर मरीजों को अन्य किसी अस्पताल में रेफर नही किया जाता था। लोगों ने का आरोप है कि पहले इस अस्पताल की व्यवस्था अच्छी नहीं चल रही थी लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ बेनिपाल के आने से दूर दूर से मरीज इलाज के लिये पहुंचते थे। लोगों ने बताया कि डॉक्टर बेनीपाल का तबादला होने से महिला रोगियों को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा व शिमला, सोलन व अन्य अस्पताल में अधिक पैसा खर्च कर पड़ेगा ।लोगों का कहना है कि इस डॉक्टर ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। उन्होंने प्रदेश सरकार व सीपीएस संजय अवस्थी से डॉक्टर बेनीपाल के तबादले को रोकने का आग्रह किया है।




