ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भारतीय जनता पार्टी अर्की मण्डल द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया गया है। भाजपा के नवनियुक्त मंडलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद आज कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया। जिसमे यशपाल कश्यप,नीमचन्द ठाकुर,जय गोपाल शर्मा और कला ठाकुर को उपाध्यक्ष, रूपराम शर्मा और पुरषोत्तम ठाकुर को महामंत्री,अनूप चौहान, संतराम कौंडल,प्रभा भारद्वाज, रमेश ठाकुर औऱ राजकुमार शर्मा को मण्डल सचिव, ओम प्रकाश शर्मा को कोषाध्यक्ष, जगदीश्वर शुक्ला को कार्यालय सचिव,अरुण भारद्वाज को सह-सचिव, पवन गौतम को मीडिया प्रभारी, हेमंत शर्मा को आईटी सेल संयोजक,भूपेंद्र शर्मा को सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।

साथ ही हीरा कौशल,मस्तराम महाजन,कृष्ण चंद भट्टी,बलदेव ठाकुर,लीला देवी,संजीव कुमार,देवराज,जगदीश गर्ग,नवीन गुप्ता, रमेश ठाकुर,ओम प्रकाश,राकेश शर्मा,महेंद्र शर्मा,दाता राम शर्मा,अमर सिंह नेगी,चंद्रशेखर, लता,नीलम पाल,बाबूराम,बृजलाल,कृष्णचंद,रामप्यारी,रामचन्द शर्मा,दिवाकर शर्मा,ओमप्रकाश, नरेश शर्मा,देवेंद्र राणा,गंगा राम, चन्द्र प्रकाश,भावना वर्मा,रीना शर्मा व डॉक्टर रीता को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।






