ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमण्डल के अंतर्गत बातल गांव में सावन माह के अवसर पर 23 जुलाई से 30 जुलाई तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है।

कथा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा मिलजुल करवाया जा रहा है। यह कथा बातल के ऐतिहासिक चौंरा प्रांगण में करवाई जा रही है और कथा वाचक ललित शर्मा द्वारा व्यासगद्दी से सात दिनों तक भगवान की महिमाओं का गुणगान किया जाएगा। इस रविवार से शुरू हो रही कथा में दोपहर 12:15बजे कलश स्थापना की जाएगी और समस्त ग्रामवासियों द्वारा पुराण स्वागत दोपहर के एक बजे किया जाएगा। तदुपरांत कथावाचक ललित शर्मा द्वारा व्यासगद्दी से दोपहर दो बजे से चार बजे तक श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का महात्म्य बताएंगे। 24 जुलाई से कथा का समय दोपहर एक बजे से चार बजे तक रहेगा और 30 जलाई यह पावन कथा सम्पूर्ण होगी और समस्त श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन रहेगा।



