अर्की के वार्ड नंबर 5 में जमीन धंसने के चलते मकान को खतरा, प्रशाशन ने लिया मौके पर जायजा।

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज  :- अर्की नगर पंचायत के एक वार्ड के मकान के साथ नीचे की ओर जगह बैठने के कारण मकान के गिरने का खतरा बना हुआ है । घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है जब वार्ड नंबर 5 के निवासी सलीम कुरैशी के मकान के साथ लगती नीचे की जगह बैठ गई तथा परिवार के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।  उन्होंने इस बात की सूचना तुरंत प्रशासन व प्रधान को दी तथा प्रशासन द्वारा मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया गया ।

इस बारे में परिवार के मालिक सलीम कुरैशी ने बताया कि साथ लगती जगह से सीवरेज की पाईपों के बिछाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है तथा इस बारे में उस समय भी संबंधित विभाग व प्रशासन सहित नगर पंचायत अर्की के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान ब्लॉक कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष को इस समस्या से अवगत करवाया गया था । परंतु इस बारे में कोई कारवाई नहीं हुई तथा आज यह मुसीबत झेलनी पड रही है । उनके अनुसार जिस-2 स्थान पर इन पाईपों को जोडा गया है वह भी लीक कर रही हैं । उन्होंने प्रशासन से इस स्थान पर जल्द से जल्द डंगा लगाने की मांग की है । हालांकि भारी बारिश के अनुमान को लेकर कुरैशी परिवार के सदस्यों ने अपना मकान खाली कर दिया है ।

उधर अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अर्की कंचन शर्मा का कहना है कि यह सीवरेज के कारण नहीं हुआ है । फिर भी प्रशासन के साथ मिलकर प्रोटेक्शन का कार्य करवाया जायेगा । उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा सीवरेज के चैंबरों में  बारिश के पानी की पाईपें डाली गई हैं । जिसके लिए  मकान-मालिकों को यह पाईपें हटाने के नोटिस निकाले जा रहे हैं । 

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page