ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट
ग्राम पंचायत रौड़ी व स्पोर्ट्स यूथ क्लब धार द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय वाॅली बाल प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।एसडीटीओ परिवहन ट्रांसपोर्ट सोसाइटी के स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ समाजसेवी जुल्फी राम द्वारा किया गया।उन्होंने इन प्रतियोगिताओं के आयोजन हेतु आयोजकों को ₹31000 की राशि भेंट की।समापन समारोह के मुख्य अतिथि अम्बुजा सीमेंट के ऑपरेशन हेड बीएस राणा रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत रौडी की प्रधान रीना शर्मा ने की।अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबन्धक भूपेंद्र गांधी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।इन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आज के युग मे जहाँ युवा नशे की ओर भाग रहें हैं,वहीं स्पोर्ट्स क्लब धार द्वारा युवाओं का रुख खेलों की ओर मोड़ने हेतु सराहनीय प्रयास किया है।उन्होंने आयोजकों को बधाई भी दी और कहा कि कम्पनी का जो भी सहयोग होगा वह किया जाएगा।प्रतियोगिता के प्रभारी कैप्टन हीरालाल ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए विजेता टीम को ₹41000 तथा उपविजेता टीम को ₹35000 पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे।इन प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर की 12 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया हैं।रमण चौधरी,साहिद,ओंकार सिंह,अभिमन्यु,शेखु,सन्नी जैसे आल इंडिया यूनिवर्सिटी लैवल टीम के खिलाड़ियों ने अपने रोमांचक अंदाज में खेल कर लोगों को रोमांचित किया।इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला तुन बी व बटेड सिक्स के मध्य खेला गया जिसमें तुन बी विजेता रही।इस अवसर पर ग्राम पंचायत रौडी की प्रधान रीना शर्मा,उप प्रधान जीतराम बिट्टू,ओबीसी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र चौधरी,बाघल सोसायटी के पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा,किसान मोर्चा मंडल अर्की के अध्यक्ष जगदीश्वर शुक्ला,भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम,मीडिया प्रभारी पवन गौतम,बाबू राम,सोहन लाल,बंटू शुक्ला सहित पंचायत व क्लब के सभी सदस्य व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।