आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया जारी है। यहां 8 जुलाई तक दाखिला प्रक्रिया जारी रहेगी। इस बीच सरकार ने यहां रिक्त पड़े अर्थशास्त्र व इतिहास के पदों पर प्राध्यापकों की नियुक्ति कर दी है। इससे छात्रों ने भी राहत की सांस ली है।

छात्रों को उम्मीद है कि सरकार शेष रिक्त पदों को भी जल्द भर देगी ताकि पढ़ाई सुचारू रखने में सहायता मिल सके। पीटीए अध्यक्ष राजेश गुप्ता का कहना है कि राजकीय महाविद्यालय दाडलाघाट में अर्थशास्त्र व इतिहास के रिक्त प्राध्यापकों के पदों को भरने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी का आभार जताया है। कार्यकारी प्राचार्य मनोज कुमार ने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया की महाविद्यालय में अपने बच्चों को दाखिला लेने के लिए प्रेरित करे।

हिंदी प्राध्यापक की एकमात्र रिक्त भी जल्दी ही भर दिया जाएगा। जिसकी प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। जिसको लेकर शीघ्र ही आदेश होने वाले हैं। पदों के सृजन के लिए पीटीए अध्यक्ष राजेश गुप्ता,कार्यकारी प्राचार्य मनोज कुमार,अधीक्षक ग्रेड-2 ईश्वर दत शर्मा व समस्त स्टाफ ने आभार जताया है। इसके अतिरिक्त बाघल लैंड लूजर के प्रधान जगदीश ठाकुर,कार्यकारी अध्यक्ष युवा कांग्रेस अर्की हेमंत वर्मा,सोशल मीडिया ब्लाक कांग्रेस अर्की रोशन ठाकुर,ब्लाक सचिव जय सिंह ठाकुर,उपाध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर,लाला शंकर,मनोज गौतम,प्रेम केशव,कमलेश गौतम,तिलक गौतम,विजय ठाकुर,बाबू राम शर्मा,विनोद पंवर सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू व सीपीएस संजय अवस्थी का आभार जताया है।




