ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- नीट यूजी 2023 के परिणाम में दाड़लाघाट से कशिश ठाकुर ने पहले ही प्रयास में 564 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस के लिये अपना स्थान सुनिश्चित किया।


कशिश ठाकुर ने अपनी पढ़ाई कक्षा ग्याहरवीं तक डीएवी दाड़लाघाटऔर उसके उपरांत 12वीं की परीक्षा शिमला से उत्तीर्ण की। कशिश ठाकुर के पिता लच्छी राम ठाकुर वर्तमान में बीआरसीसी समग्र शिक्षा अभियान अर्की में तथा माताजी राजकीय उच्च विद्यालय कश्लोग में बतौर विज्ञान अध्यापिका कार्यरत हैं। कशिश ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों तथा अपने माता पिता को दिया है।




