ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ये बातें हमें तब सार्थक नजर आती हैं, जब हमें पीने को कहीं जल न मिले। इसी बात को ध्यान मे रखते हुए ग्राम पंचायत पलोग (मांजू) के काउली गाँव मे जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत स्थानीय महिलाओं ने मांजू वार्ड की वार्ड सदस्या कांता देवी के नेतृत्व में प्राकृतिक जलस्रोतों की सफाई की।

इस दौरान सभी महिलाओं ने मिलकर स्थानीय गांव की बावड़ी को खाली कर उसकी सफाई की और साथ ही एक तालाब की भी सफाई की। इस दौरान सभी ने मिलकर इन प्राकृतिक जलस्रोतों की नियमित सफाई रखने को लेकर ग्रामीणों को भी जागरूक किया। जानकारी देते हुए वार्ड सदस्या कांता देवी ने बताया कि सभी महिलाओं ने इस जलस्रोतों की सफाई के साथ-२ गांव के रास्ते व पक्की नालियों की सफाई भी की। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड के सभी जलस्रोतों की सफाई व्यवस्था को लेकर वह स्वयं समय-२ पर ग्रामीणों को जागरूक करेगी ताकि गर्मियों व बरसात में सभी जलस्रोत पूरी तरह साफ रहें। इस दौरान मस्तराम,रमेश कुमार, सम्पति,सुनीता, कौशल्या, अनिता,सीता,पुष्पा,नेहा,मीना , गीता, शकुंतला, मीना और कांता देवी ने इस कार्य मे सहयोग प्रदान किया।






