ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- धामी पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। कृतिका कंवर ने 95 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है।
वहीं रेणुका शर्मा ने 94 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, सार्थक ने 93 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा, लक्ष्य ने 88 प्रतिशत अंक लेकर चौथा, अंजली शर्मा जे 86 प्रतिशत अंक लेकर पांचवां, गोखल ने 85 प्रतिशत कर छठवां, नेहा शर्मा ने 84 प्रतिशत अंक लेकर सांतवा, प्रिया शर्मा ने 83 प्रतिशत अंक लेकर आठवा, सिमरन शर्मा ने 82.4 प्रतिशत अंक लेकर नंवा, कंचन शर्मा और अजय बंसल ने 80 प्रतिशत अंक लेकर दसवां , पीयूष शर्मा ने 79.8 प्रतिशत अंक लेकर ग्यारहवां, चेतना शर्मा 69 प्रतिशत अंक लेकर बारहवां, मनीष ने 62 प्रतिशत अंक लेकर तेहरवां स्थान प्राप्त किया है।
स्कूल की प्रधानाचार्या ने बच्चों के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए स्कूल स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों को बधाई दी है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।