ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत नवगांव का एक प्रतिनिधिमंडल मण्डल उठाऊ पेयजल योजना व पानी की किल्लत को लेकर आज एसडीएम कार्यालय में अधीक्षक परमेन्द्र वर्मा से मिला। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उनके माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन भेजा।
इस ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि स्थानीय पंचायत के अल्ली खड्ड नवगांव से जल शक्ति विभाग द्वारा अन्य पंचायतो के लिए योजना बनाने की शुरुआत कर रहा है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों का कहना है कि इस खड्ड पर विभाग की यह दूसरी पेयजल योजना लग रही है,जो कि सरासर गलत है ।
उन्होने कहा कि इस खड्ड पर पानी की नई उठाऊ पेयजल योजना बनने से करीब 15 पंचायतो के लोगों पर प्रभाव पड़ेगा । प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि इस खड्ड से स्थानीय पंचायत के अलावा साथ लगती अन्य पंचायतों में भी उठाऊ सिंचाई योजनाएं चल रही है जो कि इस नई उठाऊ पेयजल योजना के लगने से प्रभावित होंगी। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इन दिनों तीन-चार दिन बाद लोगों को पीने को पानी मिल रहा है। अगर वर्तमान समय मे ही पेयजल की ऐसी स्थिति है तो नई योजना के बनने से भविष्य में लोगों के लिए पेयजल की समस्या और भी विकराल हो जाएगी और सभी को और भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि इस पेयजल योजना का कार्य शीघ्र रुकवाने के आदेश जारी करें। इस मौके पर जगत राम ठाकुर,हरीश पंचडू,जियालाल,खेमराज,जगतराम,हरीश ठाकुर, कृष्णलाल,हर्ष कुमार,चौधरी राम व चमन लाल सहित अन्य मौजूद रहे ।