ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में नव शैक्षणिक सत्र 2023-24 का शुभारंभ हवनयज्ञ के साथ किया गया। आचार्य सेवानिवृत्त शास्त्री धर्मपाल की अगुवाई में विद्यालय प्रांगण में हवन कुंड निर्माण कर हवन यज्ञ करवाया गया।
प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर और स्कूल प्रबंधन समिति प्रधान नीम चंद ठाकुर ने पुष्प अर्चन से इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर शिक्षकों,छात्र-छात्राओं,स्कूल प्रबंधन समिति कार्यकारिणी को तिलक लगाकर व कलावा बांधकर शुरुआत की। तत्पश्चात छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आहुति डाली।
शिक्षकों व स्कूल प्रबंधन समिति कार्यकारिणी ने पूर्ण आहुति देकर इस पुनीत कार्य को संपूर्ण किया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है और अच्छे विचार आते हैं। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने छात्र-छात्राओं को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दी। वरिष्ठ प्रवक्ता महेंद्र पाल कौंडल और नरेंद्र कपिला ने 21 कन्याओं का पूजन किया।इस अवसर पर विद्यालय परिवार व स्कूल प्रबंधन समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।