ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत पी.एच.सी. डुमैहर की जन अरोग्य समिति की बैठक जिला परिषद सदस्य आशा पहिार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में मैडिकल अधिकरी ने पी.एच.सी. की रूप रेखा के बारे में जानकारी दी। बैठक में इस वित्त वर्ष में किए जाने वाले कार्यो पर चर्चा की गई । बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनओं की जानकारी दी गई तथा इनके कार्यन्यवयन के लिए रूप रेखा तैयार की गई । बैठक में लोकनिर्माण विभाग से आग्रह किया गया कि पी.एच.सी. के प्रांगण को पक्का करने के लिए जो धन राशि आई है उसको जलदी लगाया जाए तथा इसका कार्य जल्द शुरू किया जाए। बैठक में जिला परिषद सदस्य आशा ने कहा कि चिकित्सक व अप्स्पतल स्टाफ आम लोंगो को बेहतर स्वास्थ्य सेवए उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए।
बैठक में कोठी पंचायत की प्रधान बलविन्द्र कौर ,डुमैहर पंचायत के उप प्रधान कर्मचंद व अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया।