ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- श्री सत्य साईं सेवा समिति कुनिहार ने आज भगवान श्री सत्य साईं बाबा जी के महासमाधि के पावन अवसर पर आराधना दिवस के अंतर्गत कुनिहार स्थित गौशाला में समिति के सदस्यों ने खाद्य पशु आहार एवं गौशाला प्रांगण की साफ सफाई के साथ शाम को भजन संकीर्तन का आयोजन भी किया गया
इस अध्यात्मिक कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समिति के संयोजक देवी दत्त परिहार ने बताया कि 24 अप्रैल को पूरे विश्व स्तर पर श्री सत्य साईं बाबा जी की महासमाधि के यादगार में आराधना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विशेषकर श्री सत्य साईं सेवा संगठन एवं एवं विभिन्न समितियों द्वारा मानवीय एवं समाजिक सेवा से जुड़े हुए गतिविधियों एवं कार्य किए जाते हैं lवैसे ही सत्य साईं सेवा संगठन वर्षभर कोई ना कोई सामाजिक, आध्यात्मिक माननीय सेवा से जुड़े हुए कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता रहता है l समिति के सदस्यों में हीरा दत्त शर्मा, गीतू,, पूनम शर्मा, शकुंतला, निर्मला भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे ।