ब्यूरो :- पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत सरोस गांव में 30 वर्षीय विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सुंदरनगर पुलिस को सूचना मिली कि ज्योति पत्नी योगराज गांव सरोस डाकघर कांगू तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने घर में पंखे से लटक कर जान दे दी। सूचना मिलते ही स्थानीय मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है, लेकिन अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा किया जा सकता है।