ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग के समीप पंझरोल गांव में पर्वतारोही बलजीत कौर की माता शांति देवी और पिता अमरीक सिंह से मुलाकात की।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि बलजीत कौर देश तथा प्रदेश की बेहतरीन पर्वतारोही है और उनकी उपलब्धियों पर हम सबको गर्व है। उन्होंने कहा कि हाल ही में नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत चोटी पर अभियान के दौरान बलजीत कौर ने विषम परिस्थितियों का साहस और दृढ़ता के साथ सामना किया। उनकी जीजीविषा ही उनका सबसे बड़ा सहारा बनी और आज वह हम सभी के मध्य सुरक्षित हैं।
उन्होंने आशा जताई कि शीघ्र ही बलजीत कौर काठमाण्डू में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर हम सभी के मध्य पहंुचेगी।
डाॅ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार बलजीत कौर के साथ है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बलजीत कौर को सरकारी नौकरी दिलवाने के लिए वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से आग्रह करेंगे। उन्होंने बलजीत कौर के माता-पिता बलजीत कौर के अभियानों के संबंध में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सतड़ोल के प्रधान हरविंदर सिंह, उप प्रधान संदीप कुमार, खण्ड कांग्रेस समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव ठाकुर, ग्राम पंचायत सतड़ोल की पूर्व प्रधान सुखदेई तनवर, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान सत्या ठाकुर, द्रौपदी देवी, खण्ड कांग्रेस समिति के सह सचिव के.डी. तनवर, बीडीसी उपाध्यक्ष हेमा तनवर, उत्तम सिंह कश्यप, राजेश कश्यप, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाॅ. अल्पना कौशल सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।