ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय प्राथमिक पाठशाला खेल चौरा (धामी) में रेडीनेस फेयर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के विकास हेतु अभिवावकों से बातचीत की गई तथा उन्हें बच्चों के विकास के भिन्न–भिन्न पहलुओं के बारे में बताया गया।
उन्हें बच्चों के शारीरिक विकास, बौद्धिक विकास,भावनात्मक विकास एवम भाषा विकास के बारे में विस्तार से बताया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रधान प्रीति शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम में “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन” से हरीश ठाकुर, पाठशाला की अध्यापिकाएं दिव्या शर्मा, सुंदरी ठाकुर एवम स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। स्थानीय पाठशाला की अध्यापिका सुंदरी ठाकुर ने अभिवावकों को बच्चों से करवाई जाने वाली भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।