ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट
शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना अति आवश्यक है इसी भावना को आत्मसात किए दाड़लाघाट उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयाँज में बड़े उत्साह से आशीर्वाद दिवस मनाया गया।आशीर्वाद दिवस मनाने का ध्येय विद्यार्थियों में घर में अपने बड़ों के प्रति सम्मान व कृतज्ञता का संस्कार विकसित करना है।अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से आशीर्वाद दिवस मनाने के लिए प्रेरित किया गया था।विद्यार्थियों ने अपने घरों में अपने माता पिता,दादा दादी व बड़ों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की व उनका आशीर्वाद लेकर फोटोज़ अध्यापकों से साझा की।इस आयोजन में एनएसएस स्वयंसेवियों व अन्य विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।प्रधानाचार्य प्रेम लाल नेगी ने विद्यार्थियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि अपने माता पिता व बड़ों का सम्मान ही हमें जीवन में सफल व सुखी बनाता है।आशीर्वाद दिवस के इस आयोजन में भीम सिंह,अमरदेव,दीपक ठाकुर,अनुप शर्मा,जय प्रकाश मिश्रा,देवी सिंह,अजय त्यागी,पुष्पिन्दर शर्मा,विरेन्द्र कुमार,रमेश ठाकुर,हेमराज,प्रवीण कुमार,मुक्तेश गौतम,केशव वर्मा व सरोज ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से सक्रिय रूप से भाग लिया।पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर व एसएमसी प्रधान जगदीश शर्मा ने भी आशीर्वाद दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।