ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला पैंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन जिला सोलन का एक प्रतिनिधिमंडल संगठन अध्यक्ष के डी शर्मा की अध्यक्षता में सीपीएस संजय अवस्थी से मिला।
जानकारी देते हुए संगठन के जिला मीडिया प्रभारी डीडी कश्यप ने बताया कि संगठन की सीपीएस संजय अवस्थी से यह पहली औपचारिक मुलाकात थी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने संजय अवस्थी को शॉल-टोपी देकर सम्मानित कर उन्हें विधायक व सीपीएस बनने पर बधाई दी।
मुलाकात के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष केडी शर्मा ने संजय अवस्थी से आग्रह किया कि लंबे समय से हमारी जिला स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक डीसी सोलन से नहीं हो रही है, जिस कारण पेंशनरों की मांगों व समस्याओं पर कोई विचार विमर्श भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि संजय अवस्थी ने पेंशनरों की बात को गंभीरतापूर्वक सुना व पेंशनरों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही डीसी सोलन से इस विषय में बात करूंगा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में जगदीश पंवर, सूर्यकांत जोशी, मनसा राम पाठक, राम लाल, रोशन लाल, कृष्ण लाल आदि मौजूद रहे।