ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा के वोकेशनल विषय टेलीकॉम और हेल्थ केयर के छात्र-छात्राओं ने बीएसएनल एक्सचेंज बिलासपुर और एनआर
हॉस्पिटल चांदपुर में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान बीएसएनल एक्सचेंज बिलासपुर के मंडलीय अभियंता राजकुमार ने टेलीकॉम विषय के 63 छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्र-छात्राओं के मन में उठते सवालों का जवाब दिया। इस दौरान बच्चों ने ऑप्टिकल फाइबर की जानकारी प्राप्त की।
इसके अलावा हेल्थ केयर के 22 छात्र-छात्राओं ने चांदपुर स्थित एन आर हॉस्पिटल का भ्रमण किया।
इस दौरान एनआर हॉस्पिटल में उपस्थित डॉ पंकज शर्मा और शिवा ने विभिन्न प्रकार की कार्यप्रणाली के बारे में बच्चों को जानकारियां दी बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण के दौरान एनआर हॉस्पिटल में ओपीडी ,जनरल वार्ड,ऑपरेशन थिएटर व एक्स-रे रूम में होने वाले दैनिक क्रियाकलापों के बारे में बारीकी से जानकारियां हासिल की।
इस मौके पर स्थानीय विद्यालय से बच्चों के साथ आए वोकेशनल ट्रेनर विपुल महाजन,अंकिता शर्मा व टीजीटी कला कल्पना ठाकुर और प्रयोगशाला परिचर संतराम भी उपस्थित रहे।