अम्बुजा प्रबंधन की मनमानी के चलते गांव ग्याणा में परेशानी।

ब्यूरो/दैनिक हिमाचल न्यूज़/दाड़लाघाट

सब उपमंडल के अंतर्गत गांव ग्याणा के निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र परस राम ने अंबुजा सीमेंट कंपनी के खनन क्षेत्र से वर्षा के पानी के साथ बहकर आए मलवे के कारण खराब हुई उसकी जमीन का उचित मुआवजा मांगा है।जितेंद्र के अनुसार कंपनी की मनमानी के चलते उसकी इस मांग पर गौर नहीं किया जा रहा है।उसने इस बारे एक शिकायत पत्र एसडीएम अर्की को दिया था जिस पर एसडीएम अर्की ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग को मौके की रिपोर्ट देने को कहा राजस्व विभाग से पटवारी कानूनगो ने मौके पर जाकर उसका प्लाट खराब होने की पुष्टि की।उप मंडल अधिकारी अर्की ने अंबुजा कंपनी को निर्देश दिया कि वह प्रार्थी की क्षतिपूर्ति करने हेतु कार्रवाई करें व इस कार्यालय को सूचित करें लेकिन जितेंद्र कुमार का आरोप है कि कंपनी ने अभी तक उसके नुकसान की भरपाई नहीं की है,उसने इस बारे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन लाइन पर भी शिकायत दर्ज करवाई लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।जितेंद्र कुमार का कहना है कि उसने जो रेता बजरी पत्थर मकान के लिए एकत्रित कर रखे थे उसमें से उसके तीन टिप्पर रेत के बह कर नाले में चले गए उसने प्रशासन से मांग की है कि उसका मुआवजा जल्दी दिलवाया जाए और खनन क्षेत्र से आने वाले मलबे को रोका जाए।

बॉक्स….

उधर,जब इस बारे अंबुजा कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने इस बारे बताया कि वे उचित मुआवजा देने को तैयार हैं,जितेंद्र द्वारा उन्हें उसकी क्षति की राशि का ब्यौरा कंपनी द्वारा मांगे जाने के बावजूद नहीं दिया गया है।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page