ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र अर्की में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हुआ। यह शिविर 17 दिसंबर 2022 से 23 दिसंबर 2022 तक चलेगा।

शिविर के शुभारंभ पर राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप भाग लिया।

इस मौके पर उप प्रधानाचार्य मनीष कमल एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी इंदर सिंह ठाकुर तथा स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवम सदस्य तथा पाठशाला के अध्यापक मौजूद रहे।



